Thursday, June 18, 2009

मुझे तुझमें रब दिखता है ।

जीवन के अनेक विचित्र पङाव आते हैं । मेरा वर्तमान समय भी कुछ ऐसी स्थितियों का सामना कर रहा है । शून्यता की आदत कठिन होती है, पर मैने उसका अभ्यास प्रारंभ कर दिया था । तब जैसे मानसूनी पवनों के अंधङ की तरह एक ऐसे इंसान का व्यक्तित्व मेरे जीवन में प्रवेश कर गया, जिसका स्वरूप मेरे अंतरमन में इस प्रकार घुल गया, जैसे कि चीनी पानी में घुल जाती है । उसका प्रभाव के रूप में व्याख्या करना भी बेमानी होगा, क्योंकि प्रभाव तो तब पङता है, जब आप स्वयं से भिन्नता की ओर आकर्षित होते हो । वह तो बस इस तरह का दर्शन था कि निद्रा में कोई स्वप्न देख रहा हो और अचानक से वह चेतन अवस्था में अपने आप को वहाँ पाए, जहाँ वह जाने को बेबस था, परंतु सदैव डरता रहता था । तब एक दिन वह स्वयं ही परिस्थिति के बहाव से वहाँ पहुँच गया । कुछ ऐसा ही मेरे जीवन में घटित हुआ, उस दिलदार इंसान के आने से ।
यहाँ उन रंगों उमंगों की चर्चा में भी दम नहीं है, जो कि अकसर ऐसे मौकों पर ख्यालों के बवंडर में दौङी चली आती हैं । यहाँ तो बस सिर्फ आनंद ही आनंद है । उसके होने से बस मन में होने से जो आनंद होता है । मन सिर्फ कल्पना से ही अपने अस्तित्व का बोध करने लगता है । वास्तविकता उसके सामने क्षीण होती है, पर उस पर आशा निराशा का बोध नहीं टिका होता है । वह तो सिर्फ इस पर टिका हुआ होता है कि अब तक तुम्हारा ख्याल मेरे मन में क्यों नहीं आया । और फिर यही एक जीवन में प्रण कि अब न जाने दूँगा, तुम्हारे ख्याल को इस जीवन में से, चाहे तुम मिलो न मिलो । ऐसी भक्ति यदि इंसान इंसान की करने लगे, तब कहना होगा कि मुझे तुझमें रब दिखता है, यारा मैं क्या करूँ ।

Friday, June 05, 2009

2009- A short love story

The world has given once again a replete sense of existence with sudden unexpected swarm of love, attraction and affection. It came to catch me up with claws and took me high in sky of joy and revelry. And, at the momemnt when I had started enjoying the flight, it soon let me free from its hold. The free fall was giving me the realisation of the ephemeral sense of love and down swing of buoyancy that I got clamped into sudden started reeling off. I could see the lowering down of the scales of emotion and rising tide of reality. What I saw was only a glass window where through it all came to me as screening my emotional designs and dreams. And then suddenly the glass allowed the blinding radiance of reality. A reality that was so blinding that it took away of all my desire to dream of it again. That's how I feel dwindling into the passing saga of love and it only sees the lowering of tempers with some glimmer of change.
Love, alas you did it!

Tuesday, February 17, 2009

Personal Fedora 10 Installation Guide

Personal Fedora 10 Installation Guide
Mauriat you have almost raised the functionality instantly to a higher level. I feel now more comfortable to use linux based platforms, esp. Fedora. But, some issues are still lingering. One of the most common usage is that of the webcam.
A webcam configuration is the most tricky thing. I myself tried to do it but failed. Here are some of the links to proceed ahead.
http://qce-ga.sourceforge.net/
http://mxhaard.free.fr/download.html

These I hope may give you a quick start to consider with.
I hope to be relieved from windows by you this time too.
Thanks!
Ambrish